-
Advertisement
LPG सिलेंडर में लोगों को ऐसे लगाया जा रहा चूना, डिलीवरी में कम मिल रही गैस
LPG Cylinder: राजधानी शिमला में रसोई गैस कंपनियां(LPG companies) लोगों को चूना लगा रही है। आम जनता जहां पहले ही रसोई गैस की कीमतों से परेशान है। वहीं सिलेंडर में कम गैस देकर कंपनियां लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है। राजधानी शिमला के कॉर्ट रोड(Cart Road, Shimla) पर रविवार को घरेलू गैस सिलेंडर( Domestic Gas Cylinder)में गैस कम होने का मामला सामने आया है। रविवार को शिमला में एक शहरवासी का रसोई गैस बुक कराने के बाद जब गैस सिलेंडर का वजन किया तो उसमें कम गैस होने के बाद शिकायत पुलिस को दी वहीं पुलिस मौके पर पहुची तो दोबारा से सिलेंडर का वजन किया तो भी गैस कम निकली वहीं जब अन्य सिलेंडर का वजन किया गया तो सभी में ही गैस कम पाई गई।
सिलेंडर में एक किलो दो सौ ग्राम कम गैस पाई गई
राजधानी शिमला में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गैस बुक कराने के बाद रविवार को ज़ब गैस सप्लायर(Gas Supplier) उसका सिलेंडर लेकर घर पहुंचा तो उसको रिसीव करते वक्त व्यक्ति ने गैस सिलेंडर का वजन किया तो सिलेंडर में एक किलो दो सौ ग्राम कम गैस पाई गई है, जिसकी शिकायत उन्होंने तुरंत पुलिस को दी और पुलिस टीम (Police Team)ने मौके पर पहुंच कर दोबारा सिलेंडर का वेट करवाया और गैस में एक किलो सौ ग्राम गैस कम पाई गई। अन्य सिलेंडर में भी गैस कम मिली। शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने पहले भी ऐसे मामले की शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu) व सरकार ने मांग करते हुए कहा कि सरकार मामले को गंभीरता से लेते हुए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।