- Advertisement -
शिमला। प्रदेश के लोगों को अब घर बैठे ही आरटीआई (RTI) के तहत सूचना मिल जाएगी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने बुधवार को यहां प्रशासनिक सुधार विभाग के ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल (RTI Portal) का शुभारंभ किया। हिमाचल इस पोर्टल को शुरू करने वाला देश के छोटे राज्यों में पहला राज्य और महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बाद चौथा राज्य बना है। सीएम ने ऑनलाइन पोर्टल आरंभ करने के विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आमजन को आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत आवेदन करने,सूचना प्राप्त करने और अपील करने में सहायक सिद्ध होगा। लोगों को अब उक्त सुविधाएं उनके घर द्वार पर ही हासिल होंगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पहल से सरकारी कार्यालयों में लोगों की आवाजाही कम होगी और लोगों को समय पर सूचना उपलब्ध होगी। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा राम लाल मार्कंडेय (Dr. Ram Lal Markandeya), सचिव प्रशासनिक सुधार डा. संदीप भटनागर, संयुक्त सचिव राजेश शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
- Advertisement -