-
Advertisement
![honeymoon](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/honeymoon.jpg)
Honeymoon पर गए कपल को देख भड़के लोग-Video देख आप भी पड़ जाएंगे हैरत में !
Viral Video : इंटरनेट की इस दुनिया में ना जाने कब क्या देखने को मिल जाए,उसे देखने के बाद कभी हंसी आती है तो कभी-कभी गुस्सा भी। आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें एक उम्रदराज शख्स अपनी कम उम्र की पत्नी (Wife) के साथ दिख रहा है। ऐसा लगता है कि वह हनीमून मनाने किसी झरने के पास गए हैं, दोनों वीडियो (Video) में काफी खुश दिख रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को इनकी जोड़ी कुछ खास पसंद नहीं आती है। वीडियो को देखने के बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देते दिखाई पड़ रहे हैं। कुछ इसे देखकर गुस्सा जता रहे हैं, तो कुछ मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Government job hai ladke pass 👀 pic.twitter.com/Xts9Zq24rF
— Lailaa (@mee_lailaa) January 15, 2024
एक्स पर @mee_lailaa नामक यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स झरने के पास वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, जबकि उसकी नई.नवेली पत्नी पीछे खड़ी है। बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है, और कपल काफी खुश नजर आ रहा है। झरने का खूबसूरत नजारा उनके वीडियो को और भी खास बना रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे शादी के बाद हनीमून (Honeymoon) के लिए ही वहां पहुंचे होंगे। वीडियो देखकर यूजर्स हैरानी भी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही होगी, तो दूसरे ने मजाक में कहा, ये जरूर कोई सरकारी नौकरी वाला होगा। एक अन्य यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, अब इस ग्रह पर नहीं रहना चाहता।
मजाक का विषय बन गया
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की बेहद खूबसूरत है, जबकि उसका पति (Husband) उम्र में काफी बड़ा नजर आ रहा है, साथ ही, उसके सिर पर बाल भी नहीं हैं। जिसकी वजह से यह कपल लोगों के निशाने पर आया और मजाक का विषय बन गया।
-पंकज शर्मा