-
Advertisement

गोदाम में छिपा कर रखा था न#शे का जखीरा, बद्दी पुलिस ने दी दबिश
Baddi Police Illegal liquor recovered: हिमाचल में पुलिस ( Himachal Police)जगह -जगह पर दबिश देकर नशे का सामान पकड़ रही है। जिला पुलिस बद्दी (District Police Baddi)के स्पेशल सेल ने नशा माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दबिश देकर एक गोदाम से अवैध शराब की 191 पेटियां बरामद(191 boxes of Illegal liquor recovered) की है। पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस थाना बद्दी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गोदाम में अवैध शराब रखी हुई है । पुलिस की टीम( Police Team) ने मौके पर दबिश देकर होटल क्लासिक बद्दी के मालिक निर्मल सिंह के किराये के स्टोर से 191 पेटियां अवैध शराब दी। इसमें 20 पेटियां अंग्रेजी शराब, 59 पेटियां अध्धे और 12 पेटियां पव्वे हैं। जिन पर मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है । थाना प्रभारी बद्दी अमर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस व एआईबी सेल ने क्लासिक होटल बद्दी (Classic Hotel Baddi) के मालिक के किराए के स्टोर में छापा मारा और 191 पेटियां शराब बरामद की जिस पर नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
नरेंद्र
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page