-
Advertisement
हिमाचल: टारगेट पूरा करने की जल्दी में बांट दिए बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जांच के दिए आदेश
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में स्वास्थ्य विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आ रहा है। जिले में बिना वैक्सीनेशन के ही कई लोगों को डबल डोज के सर्टिफिकेट जारी हो रहे हैं। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही विभाग के आला अधिकारियों ने फौरन मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: स्कूली स्तर पर वैक्सीनेशन की दूसरी डोज में इस जिला ने पूरा किया शत प्रतिशत टारगेट
जानकारी के अनुसार, पहली डोज लगवाने के बाद हिमाचल के बाहर जा चुके लोगों को वहीं पर वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक लिए बिना कंप्लीट वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र मिल रहे हैं। अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या यह कोई तकनीकी खामी है या टारगेट को पूरा करने के चक्कर में ऐसा किया जा रहा। लोगों का कहना है कि अगर ऐसा किया भी जा रहा है तो फिर वह वैक्सीन कहां जा रही है, जिसे बिना लगाए उन्हें कंप्लीट वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं। बिना वैक्सीनेशन करवाएं सर्टिफिकेट हासिल करने वाले लोगों में विभाग का यह कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, मामला सामने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए हैं। लोगों में असमंजस की स्थिति है कि जब बिना खुराक लिए उन्हें सर्टिफिकेट मिल चुका है तो क्या अब फिर उन्हें दूसरी खुराक लगेगी या नहीं।
यह भी पढ़ें: कोरोना की वापसी: नया वैरिएंट 30 बार बदल चुका है रूप, देश में अलर्ट जारी, ब्रिटेन ने 6 देशों के साथ उड़ान रद्द की
सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी कि क्या कहीं पोर्टल में तकनीकी खामी की बजह से ऐसा तो नहीं हो रहा है। हालांकि सीएमओ ने टारगेट पूरा करने के चक्कर में ऐसे कारनामे को अंजाम देने की बातों को सिरे से नकार दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group