-
Advertisement
कभी बूंद-बूंद को तरसते थे धर्मपुर के लोग, जल जीवन मिशन योजना बनी वरदान
वी.कुमार/मंडी। जहां कभी बूंद-बूंद (Drops) को लोग तरसते थे आज वहां पानी की फुहारे फूट पड़ी हैं और ये केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) के कारण संभव हो पाया है। मंडी जिला का धर्मपुर (Dharampur) क्षेत्र कभी पानी की इतनी ज्यादा कमी से जूझता था कि यहां के लोग पानी के प्राकृतिक जल स्त्रोतों को ताले लगाकर रखते थे। यहां के लोग बारिश के पानी, नदी-नालों, खड्डों, हैंडपंप, खातरी और बावड़ियों सहित अन्य प्रकार के स्त्रोतों पर निर्भर थे। लेकिन केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना इस क्षेत्र के लिए वरदान (Boon) बनकर सामने आई। अब इस क्षेत्र का कोई घर ऐसा नहीं जहां पर नल से जल ना पहुंचा हो। यही कारण है कि क्षेत्र के लोग इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताते नहीं थक रहे हैं।
पानी की समस्या पूरी तरह समाप्त
जल शक्ति विभाग धर्मपुर (Jal Shakti Department Dharampur) वृत के अधीक्षण अभियंता ई. अनिल कुमार ने बताया कि धर्मपुर वृत के तहत जल जीवन मिशन की 61 स्कीमों का संचालन किया जा रहा है जिनपर 660 करोड़ की धनराशि खर्च की जा रही है। इस वृत के तहत धर्मपुर के अलावा सरकाघाट और जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं। लेकिन धर्मपुर क्षेत्र में 109 और 147 करोड़ की दो बड़ी पेजयल परियोजनाओं ने क्षेत्र की पानी की समस्या को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है।
लोगों का पलायन भी रुका
अनिल कुमार ने बताया कि आज जल जीवन मिशन के कारण क्षेत्र के लोगों का पलायन भी रुका है जोकि इस योजना से क्षेत्र में आए बदलाव को दर्शाता है। कहा जा सकता है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने जल जीवन मिशन जैसी योजना को लाकर लोगों को जल भी दिया और घर पर जीवन जीने का मार्ग भी दिखाया है। निश्चित तौर पर यह योजना आज लोगों के लिए ना सिर्फ मददगार साबित हो रही है बल्कि एक नई इबारत भी लिख रही है।