-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक हादसाः मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति को कार ने कुचला
नाहन। हिमाचल प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कालाअंब-पांवटा साहिब हाइवे पर सुबह सवेरे एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 33 साल के तेजवीर पुत्र राम आसरा गांव सतीवाल को हाईवे पर हरियाणा के वाहन ने कुचल दिया।
ये भी पढ़ेः जीएस बाली के निधन पर सीएम जयराम, मुकेश सहित इन नेताओं ने जताया शोक
जानकारी के मुताबिक रूखडी के समीप तेज रफ़्तार आल्टो कार ने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर कई लोग एकत्रित हो गए। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। इसके बाद घायल ने मेडिकल कालेज लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पिछले कई साल से व्यक्ति ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्य करता था। मामले की पुष्टि एएसपी बबीता राणा ने की। उन्होंने बताया कि कार चालक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page