-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक हादसाः सैंज में गिरी जीप चालक की मौत, महिला सहित तीन घायल
कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब हिमाचल में कोई हादसा ना हो। कुल्लू जिला की बात करें तो यहां पर सैंज में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सैंज के रैला के तहत जीरो प्वाइंट पर जीप ( HP 49 2894)हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है और एक महिला सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः स्कूल के प्रांगण में गिरा टाइलों से भरा ट्रक, छात्रा गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि ये सभी सैंज के रहने वाले है और जीप में सवार हो कर कहीं जा रहे थे। हादसे में चालक’टेक चंद पुत्र लाल चंद निवासी मझान, रैला की मौके पर मौत हुई है। वीना देवी( 33) रवती राम ( 42) पुनीत(23) सभी निवासी मझान घायल है। हादसे का पता चलते ही लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के सभी घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है। एसपी कुल्लू ने हादसे की पुष्टि की है।