-
Advertisement
मंडी में पहाड़ी से गाड़ी पर गिरे पत्थरः एक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे ( Chandigarh-Manali National Highway) पर हनोगी माता मंदिर के पास एक दर्दनाक हादसा(Accident) पेश आया है। शुक्रवार दोपहर बाद जोगनी माता मंदिर के पास गाड़ी पर पत्थर गिर गए और उसमें सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत( Death) हो गई है।
वहीं गाड़ी में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना औट( Police Station Aut) की टीम मौके पर पहुंच गई है। 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जोनल अस्पताल लाया गया है। पहाड़ी से पत्थर गिरने से गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है।
यह भी पढ़ें:Breaking: हिमाचल के ऊना में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, कई घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रवि कुमार( 30 ) पुत्र राज कुमार छतर भद्रवाड़ सरकाघाट के रूप में हुई है। जबकि धर्मेंद्र( 39) पुत्र राम कृष्ण गहरा सरकाघाट व रमेश कुमार(40) पुत्र रूप लाल भद्रवाड़ के रूप में हुई है। दोनों घायल कुल्लू में महेंद्रा फाइनांस में कार्य करते हैं और मंडी की तरफ आ रहे थे।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना औट की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group