-
Advertisement
मां चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए जा रहे थे, टिप्पर ने मारी टक्कर एक की मौत, दूसरा गंभीर
ऊना। बारिश से हो रहे नुकसान के बीच हिमाचल में हादसे भी बढ़ने लगे हैं। देर रात चिंतपूर्णी मंदिर ( Chintpurni Temple) में दर्शनों के लिए जा रहे दो श्रद्धालुओं को टिप्पर ने कुचल दिया। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। टक्कर मारने के बार टिप्पर चालक ( Tipper Driver) फरार हो गया है।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़-मनाली एनएच 14 घंटों के बाद हुआ बहाल,सात मील के पास दरकी थी पहाड़ी
जानकारी के अनुसार पिंटू ( 32) पुत्र मागू निवासी नापगा उत्तर प्रदेशव अश्वनी कुमार उजागर सिंह निवासी वरिंग जंजघर थाना रामामंदी जालंधर कैंट पंजाब शनिवार शाम को माता चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए जालंधर से चले। थे। रात को 11 बजे सिद्ध चलेहड़ पहुंचने पर पीछे से मुबारिकपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टिप्पर की टक्कर लगने से बाइक चला रहा अश्वनी कुमार सड़क के किनारे बनी नाली में गिर गया। लेकिन पिंटू सड़क की तरफ गिर गया और टिप्पर के पिछले टायर के नीचे आ गया। इस हादसे में पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने हादसे में घायल व्यक्ति के बयान लेने के बाद हादसे में शामिल आरोपीचालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय ऊना भेजा है।