- Advertisement -
बिलासपुर। घुमारवीं थानाक्षेत्र के अंतर्गत हारकुकार के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत ( Death) हो गई। हादसा बाइक के दुर्घनाग्रस्त होने के कारण हुआ। जानकारी के अनुसार, हारकुकार के पास संतोषी माता के मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बाइक ( over speed Bike) अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराई। हादसे में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ( police)ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरु की।
रविवार को रात करीब नौ बजे बाइक सवार घुमारवीं से अपने घर कोठी की तरफ जा रहा था। तभी हारकुकार के पास पुल से आगे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक चला रहे व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान परमवीर (30) पुत्र रुलदू राम निवासी गांव कोठी, तहसील घुमारवीं के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक पैरापिट से टकराई, इसके कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्चम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
- Advertisement -