-
Advertisement
यूपी के युवक का हिमाचल में गला रेत कर Murder, पत्नी से अवैध संबंध का था शक
नाहन/रेणुका जी। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में नाहन-पांवटा साहिब एनएच ( Nahan-Paonta Sahib NH)पर रुखडी गांव के समीप हत्या की वारदात सामने आई है। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के हाथरस के रहने वाले मानसिंह के तौर पर हुई है। हत्या (Murder)को अंजाम देने वाला मृतक का दोस्त फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रुखड़ी के समीप हाइवे किनारे फेरी का काम करने वाले तीन दोस्त शराब पी रहे थे। आरोपी दशरथ को शक था कि मान सिंह का उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध हैं। इसी शक के आधार पर उसने पहले से ही षड्यंत्र रचते हुए खाने पीने का इंतजाम किया। आरोपी का परिवार माजरा में रहता है।
यह भी पढ़ें: Youtube का नुस्खा पड़ा महंगा, पपीते के पत्तों का काढ़ा पीने से भाई-बहन की गई जान; एक गंभीर
दशरथ ने मानसिंह को जमकर शराब पिलाई। इसके बाद आरोपी ने रूखडी गांव के समीप एक निर्माणाधीन होटल के समीप अपने दोस्त मानसिंह का गला रेत डाला। इतने में पीछे से जीत सिंह वहां पहुंचा। जब तक वह वहां पहुंचा मानसिंह दम तोड़ चुका था। अपने दोस्त की हत्या हो जाने के बाद जीत सिंह ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस टीम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना भी भेज दी गई है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।