-
Advertisement
हिमाचल में दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, क्या है ताजा रेट यहां पढ़े
पांच राज्यों की चुनावी गतिविधियां खत्म होने के बाद बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। हिमाचल में भी आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। शिमला में आज पेट्रोल 97.35 रुपए प्रति लीटर और डीजल के 81.80 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। शिमला में पेट्रोल दाम 79 पैसे और डीजल के दाम 73 पैसे बढ़े हैं। उधर धर्मशाला में आज पेट्रोल का भाव 96. 45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा स्पीड पेट्रोल 98.99 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 81.10 रुपये मिल रहा है। जबकि मंगलवार को पेट्रोल पेट्रोल सामान्य 95.66 रुपये व स्पीड पेट्रोल 98.20 रुपये तथा डीजल 80.38 रुपये मिल रहा था। अब 79 पैसे प्रति लीटर दाम और बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में महंगाई की मारः कितने बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर व पेट्रोल-डीजल के दाम -पढ़े
रूस -यूक्रेन युद्ध के कारण बिगड़े हालात के कारण क्रूड आयल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस बढ़ोतरी के कारण देश भर में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं। जाहिर है मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। इसके अलावा एलपीजी के दाम में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी। इसके बाद बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। कांग्रेस के तमात नेता इस मुद्दे पर मुखर हो कर केंद्र का विरोध कर रहे हैं।