-
Advertisement
हिमाचलः गहरी खाई में गिरी पिकअप, एक युवक की मौत
संगड़ाह। हरिपुरधार (Haripurdhar ) में एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा बुधवार दोपहर भलाड-हरिपुरधार संपर्क मार्ग पर कोलीखिल नाले के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार पिकअप (PikuP) नंबर एचपी 79-1915 भलाड़ से पियुलीलानी की तरफ जा रही थी। इसी बीच चलकर गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और पिकअप करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ससुराल जा रहे सेना के जवान की सड़क हादसे में गई जान
हादसे में भलाड़ गांव के 45 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र जीत सिंह की मौत हो गई है, जबकि इसी गांव के 35 वर्षीय प्रेमपाल गंभीर रूप से घायल हुए है। प्रेमपाल (PremPal) को इलाज के लिए संगड़ाह (Sangrah) ले जाया गया है। घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। संगड़ाह के डीएसपी (DSP) शक्ति सिंह घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में भलाड़ निवासी चंदन सिंह पुत्र जीत सिंह की मौत हो गई है, जबकि इसी गांव के प्रेमपाल सिंह घायल हुए है। उन्होंने बताया कि पुलिस (Police) हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…