विमान उड़ाते वक्त पायलट को आ गई नींद, 46 किलोमीटर जाने के बाद खुली आंख, फिर क्या था

मालवाहक विमान था, इससे यात्रियों की जान जाने का कोई खतरा नहीं था

विमान उड़ाते वक्त पायलट को आ गई नींद, 46 किलोमीटर जाने के बाद खुली आंख, फिर क्या था

- Advertisement -

कई बार विमान से यात्रा के दौरान ऐसे हादसे हो जाते हैं जो हमें पूरी तरह से हिला देता हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। जो हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में हुई। दरअसल, विमान उड़ा रहे पायलट को गहरी नींद (Fell Asleep) आ गई और वह काफी देर तक सोता रहा, जब उसकी आंख खुली तब तक विमान 46 किलोमीटर आगे निकल चुका था। ये घटना साल 2018 की है, जो ऑस्ट्रेलिया में घटित हुई थी।


यह भी पढ़ें- शाम तक पीली क्यों पड़ जाती है अखबार, जानें इसके पीछे का विज्ञान

विमान उड़ाने के दौरान इसे उड़ा रहा पायलट (Pilot) गहरी नींद में सो गया था। आश्चर्य की बात है कि वह अपने विमान को सोते हुए 46 किलोमीटर तक आगे ले गया। इस घटना के बाद पायलट के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे। हालांकि ये एक मालवाहक विमान था, इससे यात्रियों की जान जाने का कोई खतरा नहीं था। इस गलती की वजह से लेकिन खुद पायलट की जान जा सकती थी। एयरलाइन वारटेक्स एयर (The airline Vartex Air) ने इस घटना के बाबत बताया था कि विमान में केवल पायलट सवार था। पायलट ने तस्मानिया के डेवनपोर्ट शहर से बास स्ट्रेट के किंग द्वीप तक इस विमान को उड़ाया था। मेलबर्न स्थित एयरलाइन (Melbourne-based airline) ने बयान में कहा था कि पायलट विमान उड़ाते वक्त सो गया था।

एयरलाइन ने यह भी कहा था कि जब यह बात पता चलती तब तक वायु यातायात नियंत्रण विभाग विमान में सवार पायलट से संपर्क नहीं कर पाया था। पायलट ने किंग द्वीप पर विमान को सकुशल लैंड करा दिया था। एयरलाइंस ने हालांकि पायलट की पहचान सार्वजनिक नहीं की थी, ये कोई पहला मामला नहीं था जब विमान उड़ान के दौरान पायलट को नींद आई हो। इससे पहले भी ऐसी खबरें आती रही हैं कि विमान उड़ाने के दौरान पायलट सो गए थे। मुंबई में भी उसी समय के आस-पास 280 यात्रियों को लेकर ब्रसेल्स जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान (Brussels-bound Jet Airways plane) ने तुर्की वायु क्षेत्र में 5,000 फीट की ऊंचाई से नीचे गोता लगाया था। दरअसल उस दौरान उनका एक पायलट नींद में था।

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

- Advertisement -

Tags: | flying the plane | special news | ऑस्ट्रेलिया | nationalnews | पायलट को नींद | मेलबर्न स्थित एयरलाइन | The airline Vartex Air | pilot fell asleep
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है