-
Advertisement
कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, राजस्थान की इन जगहों को बनाए टूरिस्ट डेस्टिनेशन
अगर आप मार्च के महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप राजस्थान (Rajasthan) को अपनी डेस्टिनेशन बना सकते हैं। यहां कई ऐसी जगह हैं, जहां फैमिली या पार्टनर के साथ बेस्ट मोमेंट्स कैच किए जा सकते हैं। इन जगहों पर जरूर घूमें।
हवा महलः
पिंक सिटी (Pink City) कहे जाने वाले जयपुर में घूमने के लिए आने वाले टूरिस्ट हवा महल (Hawa Mahal) को देखे बिना वापस नहीं जाते हैं। ऐतिहासिक महत्व और शानदार वास्तुकला का उदाहरण देने वाली इस इमारत को ट्रिप (Trip) के दौरान जरूर देखने जाएं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल घूमने का है प्लान, इन खूबसूरत जगहों पर जरूर करें विजिट
चोखी ढाणीः
करीब 10 एकड़ में फैले इस रिजॉर्ट में आप राजस्थान की संस्कृति और टेस्टी फूड (Tasty Food) का मजा ले सकते हैं। यह आपको प्राचीन कलाकृतियों, हस्तशिल्प, चित्रकारी, लोक कथाओं और मूर्तियों के साथ पारंपरिक राजस्थान का वास्तविक चित्रण दिखाता है।
जैसलमेरः
एक अद्भुत संस्कृति और शांत माहौल के लिए मशहूर जैसलमेर (Jaisalmer) राजस्थान की मोस्ट फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। दिन में यहां कई ऐतिहासिक जगहों पर घूमने के बाद आप शाम में रेतीले रेगिस्तान में शानदार राजस्थानी फूड और लोक नृत्यों को मजा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- किसी जन्नत से कम नहीं ये फूलों की घाटियां, एक बार जरूर जाएं घूमने
माउंट आबूः
ये जगह मनाली, शिमला की तरह एक हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destination) मानी जाती है। इस जगह के खूबसूरत नजारे आपको बहुत पसंद आएंगे। राजस्थान की इस जगह की ट्रिप के दौरान आपको बहुत मजा आएगा।
पकवानः
राजस्थान को यहां के टेस्टी पकवान (Tasty Dish) के लिए भी बहुत पसंद किया जाता है। राजस्थान आने वाले ज्यादातर टूरिस्ट दाल, बाटी और चूरमा का स्वाद जरूर चखते हैं। इसके साथ ही परोसे जाने वाली सूखी लाल मिर्च की चटनी खाने का स्वाद दोगुना कर देती है।