-
Advertisement
Big Breaking : पीएम मोदी का कैबिनेट विस्तार जल्द,नड्डा की होगी वापसी !
पंकज शर्मा/ नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्द ही अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि ये विस्तार मकर संक्रांति के बाद व बजट सत्र (Budget Session) से पहले हो सकता है। इसमें बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की कैबिनेट में वापसी की बात हो रही है। नड्डा पिछली मोदी सरकार में भी स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। यूं भी नड्डा का 20 जनवरी को बतौर बीजेपी अध्यक्ष कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। उनकी अगुवाई में बीजेपी (BJP) का हाल ही में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। नड्डा अपने ही गृह राज्य में सरकार को रिपीट करवाने में असफल रहे हैं। हिमाचल में पार्टी के नेता भी अंदरूनी तौर पर नड्डा की दखलअंदाजी को हार का बड़ा कारण मानकर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Breaking : नए साल के सूरज उगने के साथ ही हिमाचल में मुफ्त मिलेंगे आटा-चावल
चुनाव में नड्डा लगातार अपने ही गृह क्षेत्र बिलासपुर में फंस रहे। चुनावी नतीजे (Election Result) बताते हैं कि नड्डा बडी मुश्किल से अपनी नाक अपने ही गृह क्षेत्र बिलासपुर (Bilaspur) में बचा पाए। ये सब बातें भी राष्ट्रीय स्तर पर नड्डा के विपरीत जाती हैं। बीजेपी के सामने आने वाले साल में नो राज्यों के विधानसभा चुनाव पड़े हैं,वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव हैं। ऐसे में पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर किसी सक्षम नेता के हाथों कमान देना चाहती है। अगर ऐसा हुआ तो नड्डा की मोदी कैबिनेट में वापसी हो सकती है। इसी तरह मोदी कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) में मध्य प्रदेश,राजस्थान व छत्तीसगढ़ के कुछ एक सांसदों को मंत्री बनाया जाना संभावित है। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या हिमाचल जैसे छोटे पहाडी राज्य से मोदी कैबिनेट में दो मंत्री हो सकते हैं। चूंकि इससे पहले अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा हैं। लेकिन हाल ही में हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections) में उनके संसदीय क्षेत्र व गृह जिला में बीजेपी का प्रदर्शन भी खराब रहा है। अगर नड्डा की कैबिनेट में वापसी होती है तो अनुराग का स्टेटस क्या होगा ये भी देखने वाली बात है।