-
Advertisement
PM Narendra Modi In US: पीएम मोदी का चीन को संदेश,क्वाड समूह उसके खिलाफ नहीं
PM Narendra Modi In Quad Summit : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Strategic Group) के मंच से चीन को साफ संदेश दिया है कि ये सामरिक समूह उसके खिलाफ नहीं है। चीन कई बार क्वाड पर सवाल उठाता रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। पीएम मोदी ने ये बात इसलिए कही है क्योंकि कई बार बीजिंग की ओर से कहा जाता रहा है कि क्वाड देश उसके खिलाफ खड़े, तनाव पैदा कर रहे हैं। इसी के चलते पीएम मोदी ने चीन को साफ-साफ संदेश दिया है कि इस समूह के देश उसके खिलाफ नहीं है।
Glad to have met Quad Leaders during today’s Summit in Wilmington, Delaware. The discussions were fruitful, focusing on how Quad can keep working to further global good. We will keep working together in key sectors like healthcare, technology, climate change and capacity… pic.twitter.com/xVRlg9RYaF
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2024
चीन, भारत के एशिया प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते कद से बेचैन
असलियत में चीन, भारत के एशिया प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते कद से बेचैन है। पीएम मोदी ने जो समावेशी, लचीले एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक (Open Indo-Pacific) के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता जताई, उससे उन्होंने चीन (China) जैसे देशों को बताने की कोशिश की कि क्वाड का मूल मकसद क्या है। साथ ही साथ हेल्थ, सिक्योरिटी, क्लाइमेट चेंज और केपेसिटी बिल्डिंग जैसे मुद्दों को लेकर यह समूह आगे बढ़ता है, उस पर पीएम मोदी ने फोकस किया है।
Had a very good meeting with PM Kishida. Discussed cooperation in infrastructure, semiconductors, defence, green energy and more. Strong India-Japan ties are great for global prosperity. @kishida230 pic.twitter.com/qK4VJnUDtq
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2024
जापान-ऑस्ट्रेलिया से अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें
पीएम मोदी की अमेरिका की यात्रा (US Visit) के दौरान उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी शामिल हैं। अमेरिकी टीम में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए राष्ट्रपति के सहायक टीएच जेक सुलिवन और भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी शामिल थे। इस तीन दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज और जापान के पीएम फूमियो किशिदा के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कर रहे हैं। ये सभी क्वाड सम्मेलन के लिए ही अमेरिका आए हुए हैं।