- Advertisement -
शिमला। अटल रोहतांग टनल (Atal Rohtang Tunnel) के उद्घाटन की तिथि तय हो गई है। अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन 29 सितंबर को प्रस्तावित है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) टनल का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी तकनीकी शिक्षा मंत्री व लाहुल स्पीति के विधायक डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने दी है। उन्होंने बताया कि पीएम कार्यालय की तरफ से हिमाचल सरकार को 29 सितंबर उद्घाटन के लिए प्रस्तावित तिथि बताई गई है। सब ठीक रहा तो 29 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि उद्घाटन से पहले सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) कल यानी 28 अगस्त को टनल का निरीक्षण करेंगे।
3200 करोड़ की टनल बनने से लाहुल स्पीति से मनाली की दूरी 47 किलोमीटर कम हो जाएगी। वर्ष भर सेना व लोगों के लिए टनल खुली रहेगी। ऐसे में बर्फबारी (Snowfall) के दौरान अब लाहुल स्पीति को 6 माह बंद होने का दंश नहीं झेलना पड़ेगा। सामरिक दृष्टि से भी अटल रोहतांग टनल का महत्व अलग है।टनल बनने से लेह तक पहुंचने के लिए सेना को 12 महीने आसानी होगी और लाहुल घाटी भी शेष विश्व से जुड़ी रहेगी। लगभग 9 किलोमीटर की रोहतांग टनल बनने से कोठी से नार्थ पोर्टल तक की 47 किलोमीटर की लंबाई कम हो जाएगी, जिससे स्पीति, पांगी (Pangi) और लद्दाख के के लोगों को फायदा होगा। बर्फ से जुड़े हुए साहसिक खेल (Adventure Sports) भी अब लाहुल स्पीति में आयोजित किए जाएंगे।
- Advertisement -