-
Advertisement
हिमाचल के इन मंदिरों के दर्शन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, प्रशासन तैयारियों में जुटा
मंडी। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 5 नवंबर को मंडी शहर के प्रसिद्ध बाबा भूतनाथ मंदिर (Baba Bhootnath Temple) के दर्शन करेंगे। हालांकि यह दर्शन वर्चुअल माध्यम से होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को उत्तराखंड के केदारनाथ में मौजूद रहेंगे और वहां से देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन वर्चुअल (Virtual) माध्यम से करेंगे। इस दौरान वह हिमाचल (Himachal) के दो धार्मिक स्थलों के भी दर्शन करेंगे। जिसमें कांगड़ा जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता ज्वालाजी मंदिर और मंडी शहर के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर को इसमें शामिल किया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ज्वालाजी मंदिर (Jawalaji Temple) से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। वहीं मंडी (Mandi) जिला प्रशासन और यहां के अन्य नेता भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से अपनी हाजरी भरेंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पटाखे चलाने के पक्ष में CM जयराम ठाकुर, कहा- BJP के लिए सुखद रहेगी दिवाली
डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी इसकी जानकारी प्राप्त हुई है और वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि बाबा भूतनाथ मंदिर मंडी शहर के अधिष्ठाता माने जाते हैं। मंडी शहर के बीचोंबीच स्थित प्राचीन बाबा भूतनाथ भगवान शिव का रूप है। यह मंदिर 500 वर्ष से भी अधिक पुराना है। बताया जाता है कि 1527 ई में इस मंदिर का निर्माण तत्कालीन राजा अजबर सेन ने करवाया था। बाबा भूतनाथ के कारण ही मंडी शहर की स्थापना भी हुई है। इससे पहले मंडी शहर ब्यास नदी के दूसरे तट पर स्थित था, लेकिन जब बाबा भूतनाथ यहां प्रकट हुए तो उसके बाद ही यहां नगर की स्थापना हुई जिसे आज मंडी शहर के नाम से जाना जाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…