-
Advertisement
हिमाचल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, प्रदेश सरकार के 4 साल के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
धर्मशाला। हिमाचल में बीजेपी सरकार (BJP Govt) के चार साल का कार्यकाल 27 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। इस दिन प्रदेश सरकार दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग का आयोजन भी करेगी। यह जानकारी शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने दी है। उन्होंने बताया कि इस दिन हिमाचल में इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग का भी आयोजन किया जाएगा। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने खुद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से आग्रह किया है कि वह हिमाचल आएं। वहीं पीएम नरेंद्र ने भी विश्वास दिलाया है कि वह समारोह में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम बोले: एनपीएस मामले को सुलझाने के लिए बनेगी कमेटी, अध्ययन के बाद होगा फैसला
सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम मंडी में 27 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दिन ग्लोबल इन्वेस्टर मीट (Global Investor Meet) की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 15 हजार करोड़ का निवेश आने की संभावना है। सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 15 हजार करोड़ के निवेश के लक्ष्य लगभग पूरा कर लिया है। इस सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 100 से अधिक निवेशकों के आने की उम्मीद है। 25 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाले उद्योगपतियों को इस समारोह में बुलाया जा रहा है। इसी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page