-
Advertisement
कालाअंब के मोगीनंद से बच्चे को अपहरण करने का आरोप, लोगों ने मौके पर पकड़ा व्यक्ति
नाहन। जिला सिरमौर के कालाअंब के तहत मोगीनंद में पीडी लाइट कंपनी ( PD Light Company) के समीप एक बच्चे का अपहरण ( kidnapping of child)करने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। आरोप है कि जैसे ही आरोपी बच्चे को लेकर भागने लगा, तभी स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा। घटना गुरूवार देर शाम की है। सूचना मिलते ही पुलिस ( Police) मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दरअसल प्रत्यदर्शियों की मानें तो एक व्यक्ति घर के ही नजदीक खेल रहे 2-3 बच्चों में से एक छोटे बच्चे को उठाकर भागने लगा। तभी लोगों ने उसे धर दबोचा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें: श्री नैना देवी में पार्किंग के नाम पर श्रद्धालुओं से लूट, वसूले जा रहे 100 रुपये
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति शराब के नशे में था। प्रत्यक्षदर्शी सोहेल ने बताया कि वह फोन पर बता कर रहे थे। नजदीक में ही बच्चे भी खेल रहे थे। सोहले ने आरोप लगाया कि इसी बीच एक व्यक्ति ने उनमें से एक बच्चे को गोद में उठाया और भागने लगा। इस पर उन्होंने तुरंत भागते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद अन्य लोग भी जमा हो गए। इसके बाद आरोपी को पुलिस( Police) के हवाले किया गया। डीएसपी हैडक्वार्टर परम देव ठाकुर ने कहा कि मामला अपहरण का नहीं लग रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि आरोपी व्यक्ति ने शराब का सेवन किया हुआ था, जिसका मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की बारिकी से तफ्तीश में जुटी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group