-
Advertisement
हिमाचल: भूस्खलन की चपेट में आई पोकलेन मशीन, मलबे पर पलटती हुई रावी में समाई
भरमौर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश ने खूब तबाही मचाई है। प्रदेश के कई इलाकों में खासा नुकसान हुआ है। चंबा (Chamba) जिला के जनजातीय क्षेत्र होली में एक पोकलेन मशीन (Poklen Machine) मलबे में खिलौने की तरह आई और रावी में समा गई। बताया जा रहा है कि चंबा जिला के भरमौर की होली घाटी के तहत बजोल रोड के निर्माण कार्य में एक पोकलेन मशीन लगी हुई थी। इसी बीच यह मशीन भूस्खलन की जद में आग गई। मशीन मलबे के ऊपर एक खिलौने की तरह पलटती हुई नीचे पहुंच गई और रावी नदी (Ravi River) में समा गई।
यह भी पढ़ें: टाइलें लेकर जा रहा टिप्पर खाई में गिरा, चालक ने अस्पताल में तोड़ा दम
नदी में जलस्तर बढ़ा होने के चलते मशीन नदी की लहरों में बह गई और पलक झपकते ही गायब हो गई। इस घटना में विभाग के ठेकेदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। बता दें कि सोमवार को समूचे भरमौर (Bharmaur) क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि बजोल रोड के निर्माण में जुटी पोकलेन मशीन दोनों ओर से भूस्खलन होने के कारण बीच में फंस गई थीं। लिहाजा इस दौरान बड़ा भूस्खलन (Landslide) की जद में आकर मशीन पहाड़ी से लुढ़कती हुई रावी नदी में समा गई और पलभर में नदी में गायब हो गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…