-
Advertisement
हिमाचल के बागवानों से धोखाधड़ी करने वाला शख्स गिरफ्तार,रोहड़ू व कुमारसेन में दो मामले दर्ज
हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू होते ही बागवानों के साथ धोखधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं। इन में बाहरी राज्यों के आढ़ती बागवानों के सेब के पैसे डकार जाते हैं। इसी बीच हिमाचल के को डेढ़ करोड़ रुपये का चूना लगाने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। जिला पुलिस ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आरोपी को दबोचा है। उसे गिरफ्तार कर शिमला लाया जा रहा है। आरोपी की पहचान शाहिद शफीक (35) भगवान के रूप में हुई है और वह सैफ फ्रूट एंड वेजिटेबल कमीशन एजेंट एंड सप्लायर नाम की फर्म का मालिक है। शाहिद शफीक के विरुद्ध शिमला के रोहड़ू और कुमारसेन पुलिस स्टेशन में ठगी के दो मामले दर्ज हैं। शिमला के कुमारसेन पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक़ मां भगवती फ्रूट ट्रेडर्स ने आरोपी की फर्म को सेब के 15 ट्रक की सप्लाई की थी। आरोपी ने खरीदे गए सेब का 85 लाख का भुगतान नहीं किया था। इसी तरह रोहड़ू पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में 3 स्थानीय आढ़तियों ने आरोपी पर 64 लाख का चूना लगाने की शिकायत दर्ज करवाई थी।इन आढ़तियों ने सेब की 5100 पेटियां आरोपी की फर्म को बेची थीं।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः मनाली- केलांग मार्ग हुआअवरुद्ध, मुलिंग पुल के पास गिरी चट्टानें
उधर रोहड़ू में कमीशन एजेंट के रूप में काम कर रहे वीरेंद्र सिंह ठाकुर निवासी गांव बुथरा, डाकखाना कुठार, तहसील रोहड़ू ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने व तीन अन्य कमीशन एजेन्टों ने 5100 सेब की पेटियां सैफ फ्रूट कम्पनी औरंगाबाद महाराष्ट्र को भेजी थी, लेकिन अब सैफ फ्रूट कम्पनी का मालिक उनके बकाया 64 लाख रुपये की राशि देने से मुकर गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत पुलिस थाना रोहड़ू में मामला दर्ज किया है। डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है और पुलिस कार्रवाई कर रही है।