-
Advertisement
Himachal : चंबा में गोवंश हत्या की आशंका, तीन गिरफ्तार-मांस भी हुआ बरामद
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में गोवंश हत्या (killing the cow) की आशंका के चलते पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। मामला उपमंडल चुराह के तहत ग्राम पंचायत सनवाल में सामने आया है। घटना के बाद से ही गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था। जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए लोगों के पास से तीन बैलों व एक गाय (Cow) को भी बरामद किया है। वहीं इन लोगों के पास से मांस भी बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा मांस की जांच करवाई जाएगी। इसके सैंपल जांच के लिए शिमला स्थित फॉरेंसिक प्रयोगशाला (Forensic laboratory) में भेजे जाएंगे। सभी आरोपी जम्मू (Jammu) के जिला डोडा के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान मोहम्मद अशरफ पुत्र अब्दुल रहमान गांव सरलया समाई डाकघर किलोतरान, बबलू अहमद बट्ट पुत्र अब्दुल लतीफ गांव धराखंड डाकघर किलोतरान और मुहम्मद इरफान पुत्र अब्दुल रहमान गांव थलोरन डाकघर किलोतरान तहसील गन्दोहा जिला डोडा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: Himachal : मंदिर गई महिला पर बंदर ने किया हमला, बुरी तरह से नोचा
बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में क्षेत्र के दो से तीन लोग भी शामिल हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी (protest) करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। आक्रोशित लोगों को पुलिस ने मशक्कत से एक जगह पर रोका। इसी बीच पुलिस ने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि करीब छह साल पहले भी चंबा में गोवंश हत्या का मामला सामने आया था। यह दूसरा मौका है, जब इस तरह की वारदात जिला में सामने आई है। एसपी चंबा अरूल कुमार ने बताया कि मांस बरामद हुआ है। इस मामले में जिला डोडा के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कहा कि स्थानीय लोगों के भी इस मामले में संलिप्त होने की सूचना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन स्थानीय लोगों को भी हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस टीम मौके पर सूचना के बाद भेजी गई है। पुलिस थाना तीसा में मुकद्दमा भी दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group