-
Advertisement
हिमाचल: चालक को ओवरटेक करना पड़ा महंगा, वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 13,000 रुपये का हुआ चालान
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के अटल टनल रोहतांग में एक पर्यटक को वाहन ओवरटेक करना महंगा पड़ गया है। ओवरटेक करते समय वाहन बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और चालक समेत अन्य कई लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, पुलिस ने वाहन चालक का 13,500 रुपये का चालान काटा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: शराब पीकर ड्यूटी करना छह पुलिस वालों को पड़ा महंगा, विभाग ने रोक दिया वेतन
जानकारी के अनुसार, गाड़ी नंबर डीएल10सीजे1995 अटल टनल रोहतांग में तेज रफ्तार से दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एमवी एक्ट 184, 179 और 190(2) के तहत मामला दर्ज करके वाहन चालक को 13 हजार 500 रुपये का चालान किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page