-
Advertisement
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामला: पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट, फौजी और छात्रा बनाए आरोपी
चंडीगढ़। पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के नहाते हुए वीडियो वायरल मामले (handigarh University video case) में खरड़ पुलिस ने गुरुवार को स्थानीय कोर्ट में चार्जशीट (Charge Sheet) दायर कर दी हे। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में आरोपी छात्रा सहित सेना के जवान संजीव सिंह को मुख्य आरोपी बनाया है। वहीं हिमाचल (Himachal) के शिमला के दो युवकों रंकज वर्मा और सन्नी मेहता को आरोपियों की श्रेणी से बाहर रखा गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि कोर्ट अब इस मामले में सुनवाई के दौरान आगे की कार्रवाई करेगा। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि उनकी जांच में स्पष्ट हुआ है कि आरोपी संजीव सिंह ने आरोपी छात्रा से यूनिवर्सिटी की अन्य लड़कियों की न्यूड वीडियो और फोटो (Nude Video and Photo) की मांग की थी। बता दें कि हिमाचल के दोनों युवक इस समय जमानत पर चल रहे हैं। जबकि आरोपी छात्रा और सेना का जवान अभी भी जेल में हैं।
यह भी पढ़ें:ऊना में सहकारी सभा में 74 लाख के गबन मामले में पांच पर एफआईआर
बता दें कि बीती 17 सितंबर को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की ही एक छात्रा पर उनके नहाते हुए वीडियो बनाने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद अगले दो दिन तक यूनिवर्सिटी में भारी हंगामा और प्रदर्शन हुआ था। मामला बिगड़ता देख यूनिवर्सिटी प्रबंधन को 19 सितंबर से 26 सितंबर तक छुट्टियों का ऐलान करना पड़ा था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्रा सहित हिमाचल के शिमला के दो युवकों रंकज वर्मा और सन्नी मेहता को अपनी हिरासत में लिया था। मामले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ी तो पुलिस ने भारतीय सेना के एक जवान को भी इस मामले में 24 सिंतबर को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जवान लड़की को उसकी न्यूड वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर उससे बाकी छात्राओं की वीडियो मांग रहा था जो उसके साथ यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रहती थीं।