-
Advertisement
पांवटा साहिब में ड्रग्स बरामद, मां-बेटे समेत चार गिरफ्तार
पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने दो अलग-अलग छापों में 17 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद (Smack) की। पुलिस को इन छापों में नकदी (Cash) भी मिली। दोनों मामलों में मां-बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पहले मामले में सिरमौर पुलिस (Sirmour Police) की एसआईयू ने सूरजपुर में दबिश देकर मां-बेटे के कब्जे से 7.21 ग्राम स्मैक, नशीली दवा की 14 शीशियां और 35,900 रुपये बरामद किए। पुलिस ने मौके पर नशे की खेप बरामद कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने शशि नाम की एक महिला और उसके बेटे नवीन को गिरफ्तार किया है।
3-3 दिन की मिली रिमांड
एक अन्य मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने शहर के देवीनगर में दबिश देकर बाला नाम की एक स्थानीय महिला और शिमला के डाउनटेल महाहिमालय शिव कालोनी, फागली के इंद्रपाल को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने महिला के घर से 9.87 ग्राम स्मैक के अलावा 39,900 रुपये की नकदी भी बरामद की। इन दोनों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन-तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में ऑनलाइन फर्जीवाड़े का यह है मोहाली कनेक्शन, 11 गिरफ्तार