-
Advertisement
सैफ अली खान पर हमले मामले में पुलिस का एक्शन, एक संदिग्ध हिरासत में
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले (Saif Ali Khan Attack case) में पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस बीच पुलिस( Police) ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आई है। पुलिस बीते दिन से लगातार हमलावर की तलाश में जुटी थी। सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital)में इलाज जारी है। अभिनेता की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। वहीं सैफ का हालचाल जानने के लिए परिवार के लोगों का आना-जाना भी लगा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शाहरुख खान के घर की भी की थी रेकी
16 जनवरी को एक संदिग्ध सैफ-करीना कपूर (Saif-Kareena Kapoor)के घर में घुस आया था, जिसके बाद सैफ के साथ उसकी हाथपाई हुई थी। चोरी के इरादे से घर में घुसे इस शख्स ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था। इस केस में पुलिस ( Police)को ये भी पता चला है कि सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले हमलावर पहले शाहरुख खान के घर के पास पहुंचा था।
पंकज शर्मा