-
Advertisement
मार्केट में आया पॉल्यूशन फ्री हेलमेट, ऐसे करेगा बाइक सवार की मदद
दो पहिया वाहन चालकों के लिए काम की खबर है। अब इन लोगों को प्रदूषण की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल, दिल्ली स्थित स्टार्टअप शेलियोस टेक्नोलैब्स ने एक प्रदूषण-रोधी हेलमेट (Pollution Free Helmet) विकसित की है। इस हेलमेट में ब्लूटूथ-सक्षम ऐप है, जो कि इसकी सफाई की जरूरत होने पर चालक को सचेत करता है।
यह भी पढ़ें:वाहन चालकों के लिए बेहद जरूरी है PUC सर्टिफिकेट, ऐसे करें डाउनलोड
जानकारी के अनुसार, पीयूआरओएस टाइटल वाला हेलमेट (Helmet) वायु शुद्ध करने वाले सामान के साथ एकीकृत है, जिसमें स्टार्टअप के पेटेंट नवाचार शामिल हैं- एक ब्रशलेस डीसी ब्लोअर फैन, उच्च दक्षता वाले पार्टिकुलेट एयर फिल्टर झिल्ली, इलेक्ट्रॉनिक सर्ट और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट को एकीकृत किया गया है।
ये हैं फीचर्स
हेलमेट के फीचर्स की बात करें तो हेलमेट के पिछले हिस्से में लगा शुद्धिकरण सिस्टम बाहर से आने वाले सभी पार्टिकुलेट मैटर को पकड़ लेता है, जो कि बाइकर तक पहुंचने से पहले हवा को साफ कर देते हैं।
इतनी है हेलमेट की कीमत
हेलमेट के लिए प्रमुख मूल उपकरण निर्माताओं के साथ व्यवसायीकरण सौदों पर हस्ताक्षर किए थे। टेक्नोलॉजी रेडीनेस लेवल स्तर पर 9 पद उत्पाद को उपयोगिता पेटेंट दिया गया है। इसे देश के सभी हिस्सों में 4500 रुपए की कीमत पर बेचा जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group