-
Advertisement
IPL 2023: खराब रहा इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन, करोड़ों में हुई थी नीलामी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (IPL) को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग कहा जाता है। हर साल इंडियन प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों से मैच जिताने वाले प्रदर्शन की उम्मीद में उन पर काफी पैसा खर्च करते हैं। हालांकि, आईपीएल के इतिहास को देखा जाए तो ज्यादातर मौकों पर महंगे बिकने वाले खिलाड़ी अक्सर अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाते हैं। आज हम आपको इस साल के आईपीएल में अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन करने वाले चार खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने सैम करन, कैमरन ग्रीन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों पर काफी पैसा खर्च किया, लेकिन उनका प्रदर्शन सामान्य रहा है। इन खिलाड़ियों के कई करोड़ों रुपए में खरीदा गया, लेकिन इनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा।
टीम को थी काफी उम्मीद
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) प्रबंधन ने इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक के बल्ले की चमक को देखते हुए ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन को ब्रूक से काफी उम्मीदें थीं।
बुरी तरह रहे विफल
ब्रूक ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मैच के दौरान 55 गेंदों में इस आईपीएल का पहला शतक लगाया, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे, लेकिन इस प्रदर्शन के बाद ब्रूक बुरी तरह से असफल रहे।
प्लेइंग 11 से हुए बाहर
इस आईपीएल में ब्रूक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 11 मैचों में 21.11 की औसत और 123.37 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 190 रन बनाए। जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 से भी बाहर होना पड़ा।
नहीं किया अच्छा प्रदर्शन
इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी गंवाने वाले मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक को अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर आजमाया, लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
किया काफी निराश
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने सनराइजर्स हैदराबाद को काफी निराश किया। उन्होंने 10 मैचों में 27.00 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट से कुल 270 रन बनाए।image.png
बने आकर्षण का केंद्र
इस साल आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुरेन थे। सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा। सैम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। इतना ही नहीं जिस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था उसके फाइनल में सैम को प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला था। इन उपलब्धियों के कारण सैम आईपीएल 2023 की नीलामी में आकर्षण का केंद्र थे।
पड़ गए सुस्त
पंजाब किंग्स को सैम कुरेन (Sam Curran) से काफी उम्मीदें थीं। सैम ने इस सीजन के पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में वे सुस्त पड़ गए। आईपीएल के इस सीजन के 14 मैचों में कुरेन ने 27.60 की औसत और 135.96 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए और गेंदबाजी में सैम सिर्फ दस विकेट लेने में सफल रहे।
नहीं उतरे उम्मीदों पर खरे
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा। हालांकि, स्टोक्स सीएसके की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। स्टोक्स ने सीएसके के लिए सिर्फ दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए और सिर्फ एक ही गेंद फेंकी।
सबसे महंगे खिलाड़ी
इस साल आईपीएल की नीलामी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा। कैमरन आईपीएल के इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
लगातार बना रहा उतार-चढ़ाव
कैमरन ग्रीन के प्रदर्शन में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। उन्होंने 13 मैचों में 281 रन बनाए और सिर्फ छह ही विकेट लिए, जो कि उनकी प्रतिभा के अनुरूप नहीं है।