-
Advertisement
एक तो गर्मी ऊपर से बिजली के कट, हिमाचल की ये दास्तां वीडियो में कैद
ऊना। यूं तो प्रदेश के लोगों के गर्मी ने बेहाल कर रखा है पर ऊना जिला ( Una Distt)में बढ़ती गर्मी के साथ बिजली बोर्ड (Electricity board) के कारनामें लोग खासे परेशान हो रहे हैं। हालत यह है कि एक तरफ जिला में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर बिजली बोर्ड के अघोषित कट लोगों की समस्याओं को दोगुना कर रहे हैं। प्रचंड गर्मी में लोगों को पंखे ( fans)का भी सहारा नहीं मिल पा रहा है। पिछले 2 दिनों से गर्मी का कहर बरप रहा है।
यह भी पढ़ें: पेड़ काटने से रोका तो पड़ोसी ने देवर-भाभी पर किया तेजधार हथियार से हमला
जिला में भीषण गर्मी के साथ-साथ बिजली के कट ने लोगों की दिक्कतों को चार गुना कर दिया है। मंगलवार की रात जहां जिला भर के कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट ( black out) रहा वहीं बुधवार को भी पूरा दिन बिजली के कट ( power cut) का खेल जारी रहा। गुरुवार सुबह भी करीब 6 बजे से लेकर 10 बजे तक बिजली गुल रही। जिसके कारण लोगों में बिजली बोर्ड के प्रति खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। जिला में इन दिनों पड़ रही गर्मी के चलते अभी तक के तमाम रिकॉर्ड टूट चुके हैं। बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि गुरुवार को भी गर्मी का क्रम लगातार जारी रहा। स्थानीय लोगों ने बिजली बोर्ड से समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें: कार में नशा व नगदी लेकर जा रहे थे दो युवक, रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया
उधर बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता खुशविंदर सिंह का कहना है कि बिजली आपूर्ति को लेकर तकनीकी समस्या पेश आई थी जिसे हल कर दिया गया है। वहीँ उन्होंने कहा कि कई लोगों ने बिना बिजली बोर्ड को सूचना दिए अनाधिकृत तरीकों से लोड बढ़ा लिया है जिसके चलते बार बार ट्रिप होने की स्थिति बन जाती है। उन्होंने आह्वान किया कि जिन लोगों ने अभी हाल ही में अपने घरों में ऐसी लगवाए हैं वह बिजली बोर्ड के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित करके बिजली का लोड बढ़वा सकते हैं। ताकि बिजली के कट की समस्या से किसी को भी दो चार न होना पड़े।