-
Advertisement
पेपर लीक मामले पर चुप्पी साधकर डीजीपी क्यों छुट्टी पर गए
मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने राज्य सरकार से पूछा है कि पेपर लीक मामले पर चुप्पी साधकर डीजीपी (DGP) क्यों छुट्टी पर गए हैं। इतने बड़े प्रकरण पर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आ रही है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ निचले स्तर के कई कर्मचारी शामिल हैं। यह बात उन्होंने आज मंडी में पेपर लीक मामले को लेकर यूथ कांग्रेस की तरफ से जारी अनशन पर पहुंचने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कही। प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दबाव में आकर राज्य सरकार ने पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। जल्द ही इस संदर्भ में केंद्र सरकार से मिलकर उन्हें भी पूरे मामले पर अवगत करवाया जाएगा। इसमें करोड़ों का घोटाला हुआ है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल हुए पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़, नड्डा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश के लोग मौजूदा जयराम सरकार से दुखी हो चुके हैं। लोग चुनावों का इंतजार कर रहे हैं ताकि मतदान के माध्यम ये मौजूदा सरकार को हटाकर फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई जा सके। लोगों में मौजूदा सरकार को लेकर भारी निराशा है। इस मौके पर उनके साथ मौजूद पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) ने सीएम जयराम ठाकुर को सबसे अनुभवहीन सीएम बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के राज में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद का बोलबाला है।