-
Advertisement

कोरोना सुनामी के बीच Himachal के लिए राहत की फुहारें, तीन पॉजिटिव हुए नेगेटिव
कांगड़ा। कोरोना सुनामी के बीच हिमाचल के लिए कुछ राहत भरी खबर है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में उपचाराधीन ऊना जिला के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की प्रारंभिक रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है। अब इनके दूसरे सैंपल जांचे जाएंगे। अगर रिपोर्ट फिर भी नेगेटिव आई तो इन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। बता दें कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में रात को 36 सैंपल जांचे गए थे। सभी नेगेटिव आए हैं। इनमें तीन ऊना जिला से कोरोना पॉजिटिव तीन जमातिए भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि इन तीनों की रिपोर्ट 2 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। उसी राज उन्हें ऊना से टांडा शिफ्ट किया गया था। यह तीनों तब्लीगी जमात से जुड़े हैं और अंब की एक मस्जिद में रूके थे। इनमें से दो मंडी और एक सुंदरनगर से संबंध रखता है।