-
Advertisement
Shri Naina Devi नववर्ष मेले की तैयारियां पूरी, लंगर की मनाही- पर मिलेंगे पकोड़े और समोसे
बिलासपुर। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में नववर्ष मेला (New Year Fair) को लेकर मंदिर न्यास और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। यह मेला 29 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक चलेगा। मेला के दौरान लंगर लगाने पर मनाही रहेगी, लेकिन श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए खुली जगहों पर चाय, पानी, पकोड़ा और समोसा की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई भी श्रद्धालु भूखा ना रहे। मंदिर अधिकारी तहसीलदार हुसन चंद ने मंदिर क्षेत्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार नववर्ष मेला के दौरान कोविड-19 महामारी के चलते जहां पर श्रद्धालुओं को मास्क (Mask) पहनकर मंदिर में दर्शन के लिए भेजा जाएगा, वहीं पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं के लिए खुले #सिद्धिविनायक मंदिर के द्वार, इन Guidelines का करना होगा पालन
उन्होंने कहा कि मेला के दौरान लंगर लगाने पर मनाही रहेगी, लेकिन श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए खुली जगहों पर चाय पानी पकोड़ा समोसा की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई भी श्रद्धालु भूखा ना रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया जाएगा। वितरित करते समय यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सैनिटाइजर की व्यवस्था बार-बार होती रहे। उन्होंने कहा कि नव वर्ष मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कोविड-19 (Covid-19) महामारी के सावधानियां पूरी तरह से बरती जाएगी। कोताही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह कोविड-19 महामारी के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पूरा पालन करें स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।