-
Advertisement
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, 6 सेक्टरों में बांटा गया शिमला शहर
शिमला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Dropdi Murmu) के प्रस्तावित शिमला (Shimla)दौरे को लेकर राजधानी में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं । ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जवानों की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी शिमला शहर को छह मुख्य सेक्टरों में बांट दिया गया है। एसपी (Superintendent of Police) शिमला संजीव कुमार गांधी (Sanjiv Kumar Gandhi) ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए प्लान तैयार किया गया है।
5 जगह से आएंगे शहर में वाहन
एचपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति (President) के दौरे के दौरान शिमला शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। सड़कों में वाहनों की आवाजाही सामान्य बनाए रखने के लिए शोघी टूटू और छराबड़ा के 3 पॉइंट से वाहनों को व्यवस्थित रूप से शहर में प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों और खास तौर पर पर्यटकों के वाहनों के लिए भी व्यवस्थित एंट्री (Systematic Entry) सुनिश्चित की जाएगी ।
जरूरत हुई तो मालवाहक वाहन रात में ही आ सकेंगे
एसपी शिमला के मुताबिक जरुरत पड़ने पर भारी मालवाहक वाहनों को केवल रात मे ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से एक बटालियन (Battalion) से ज्यादा पुलिस बल (Police force) शिमला में तैनात किया जाएगा। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी 100 से अधिक अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि प्रेजिडेंट की सुरक्षा को पूरी तरह तरह से बनाए रखने के साथ ही शहर के लोगों को भी कोई मुश्किल न आए।
यह भी पढ़े:हिमाचल दिवस पर सुख सरकार की कर्मचारियों – पेंशनरों को सौगात, डीए 3 फीसदी बढ़ाया