-
Advertisement
Corona Curfew पर पुनर्विचार करे सरकार, फैसले में व्यापारियों की भी ले राय
ऊना। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल (Himachal Vyapar Mandal) ने प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) पर सवालिया निशान लगाए हैं। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने ऊना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि ऐसी परिस्थितियों में कोरोनावायरस (Coronavirus) की चेन को कभी तोड़ा नहीं जा सकता। वायरस की चेन को तोड़ने के लिए कुछ सख्त कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानों को खुली रखने की इजाजत देकर अन्य कारोबारियों को घर बिठाने का यह फैसला बेतुका सा है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और उस फैसले में व्यापारियों (Businessman) की राय भी अवश्य लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Live Report: कोरोना कर्फ्यू की जद में Himachal-बाजार बंद, आवाजाही पर नहीं है कोई रोक-टोक….
सरकार को सभी बाजारों को सुबह से लेकर बाद दोपहर 1 बजे तक खुलने की छूट देनी चाहिए, जबकि इसके बाद पूरी कड़ाई के साथ ना केवल बाजारों को बंद करवाया जाना चाहिए, बल्कि आवाजाही पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानें खुली हों और कुछ बंद हों ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए। कर्फ्यू के बावजूद जिला भर में इतनी आवाजाही है कि लोग घरों में बैठने को तैयार नहीं हैं, ऐसे में कोरोनावायरस को रोकना असंभव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा होता सरकार दुकानों (Shops) को ही बंद कर देती।