-
Advertisement
Bilaspur: निजी बस ऑपरेटरों का प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपी बसों की चाबियां
बिलासपुर। निजी बस ऑपरेटरों (Private Bus Operators) ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और बसों के कागज व चाबियां प्रशासन को सौंपी। निजी बस ऑपरेटरों की मांग है कि अगर सरकार किराया नहीं बढ़ाना चाहती है तो ऑपरेटरों के खाते में सीधा पैसा डाला जाए। ऑपरेटरों ने मांगें माने जाने को दस दिन का समय दिया है। दो टूक कहा कि अगर दस दिन में उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो पूरे जिले के बस ऑपरेटर अपनी बसों के कागज व चाबियां प्रशासन को सौंप देंगे।
बता दें कि बिलासपुर (Bilaspur) में निजी बस ऑपरेटरों ने नारेबाजी भी की। बस ऑपरेटरों का कहना है कि कोरोना (Corona) काल के दौरान लंबे अरसे से बसें खड़ी हैं। बस ऑपरेटर सब्जी बेचकर और मनरेगा (MANREGA) में दिहाड़ी लगाकर परिवार का गुजार बसर कर रहे हैं। ऑपरेटरों ने मांग की है कि बसों की इंश्योरेंस को आगे बढ़ाया जाए। चार माह से ऑपरेटर बिल्कुल खाली बैठे हैं और उनके पास पासिंग और इंश्योरेंस के लिए पैसे तक नहीं हैं। साथ ही चालक और परिचालकों की भी इंश्योरेंस करवाई जाए।
यह भी पढ़ें: Kangra निजी बस ऑपरेटर चाहते हैं किराया बढ़ोतरी, कितना बढ़े- सरकार पर छोड़ा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…