-
Advertisement
#Breaking : सोलन में जोखड़ी मोड़ पर पलटी Private Bus, महिला की #मौत, कई घायल
सोलन। हिमाचल के जिला सोलन (Solan) में एनएच-5 कालका-शिमला मार्ग पर मानसार में जोखड़ी मोड़ पर आज दोपहर बड़ा हादसा पेश आया है। यहां जोखड़ी मोड़ पर एक प्राइवेट बस (Private Bus) पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत की सूचना है और कई लोग घायल (Injured) हुए हैं। घायलों को कंडाघाट और सोलन अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर काफी लोग जमा हो गए हैं और पुलिस को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: Kullu में बड़ा हादसाः खाई में गिरी कार, दो युवकों की गई जान- महिला घायल
मिली जानकारी के अनुसार चायल से सोलन (Solan) आ रही बस मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सड़क में अचानक पलट गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। वहीं एक महिला की इस हादसे में मौत हो गई है। जिसकी पहचान जिला शिमला के ग्राम पंचायत कोट के गांव गेहा जेहा निवासी 65 वर्षीय सोमा देवी के रूप में हुई है। बस में करीब 28 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिसमें से 24 घायलों को क्षेत्रिय अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां से दो घायलों को आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर किया गया है और अन्य घायल उपचारधीन है।
पुलिस तथा प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से शुरू किया राहत कार्य
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई हैं। जिला प्रशासन में डीसी केसी चमन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर तैनात रहे। बस चायल से सोलन आ रही थी कि कंडाघाट के समीप मनसार के पास जोखडी में अचानक पहाड़ी से टकराई ओर सड़क पर ही पलट गई। बस में सफर कर रहे व प्रत्यक्षदर्शी प्रकाश चंद ने बताया कि यह हादसा बस की टाईरॉड टूटने के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले तो बस पहाड़ी पर चढ़ी ओर फिर सड़क पर पलट गई। वह स्वयं भी बस के फ्रंट सीट पर बैठे हुए थे। मौके का जायजा लेने पहुचे सोलन डीसी (DC Solan) केसी चमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बस हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि करीब 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल सोलन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस में करीब 28 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें: Bilaspur Breaking: खड्ड में नहाने गईं दो नाबालिग लड़कियां डूबीं, मौत
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group