- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी व बारिश के चलते हादसों का खतरा बना हुआ है। कुल्लू की सैंज घाटी के शैंशर रोड पर बारिश के बीच एक निजी बस कीचड़ में स्किड हो गई। गनीमत यह रही कि सडक़ के साथ लगे डंगे के कारण यह बस खाई में गिरते- गिरते बच गई नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
जानकारी के अनुसार एक निजी बस शैंशर से मनाली की ओर आ रही थी । जंगला बिहाली के पास तेज बारिश के चलते बस सड़क पर कीचड़ में स्किड हो गई। बस में चालक-परिचालक के असाला तीन-चार सवारियां थीं। गनीमत यह रही है कि बस डंगे के साथ रूक गई, जिससे हादसा टल गया। जाहिर है कि पिछली बरसात के दौरान इस इलाके में भऊस्खल हुआ था, जिसके कारण सड़क पर मिट्टी व पत्थर पड़े हुए हैं। इस मार्च की अभी तक मरम्मत नहीं हुई है। आज जंगल बिहाली में जहां बस स्किड हुई, वहां पर बारिश के कारण मिट्टी और कीचड़ भरा हुआ था।
- Advertisement -