-
Advertisement
प्राइवेट में 250 रुपए डोज के हिसाब से मिल सकता है कोरोना का टीका
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान चल रहा है। पहली मार्च देश के आम नागरिकों को भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जानी है। हालांकि अभी 60 से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों (Serious Illnesses) से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन अब प्राइवेट में लगवाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन के दाम (Corona Vaccine Rate) को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों के मन में सवाल हैं कि कोई व्यक्ति सरकारी की जगह प्राइवेट कोरोना वैक्सीन (Private Corona Vaccine) लेते हैं तो उसे कोरोना वैक्सीन का टीका कितने रुपए में पड़ेगा। अब अंदरखाते बताया जा रहा है कि प्राइवेट में कोरोना वैक्सीन की कीमत करीब 250 रुपए प्रति डोज रहेगाी। हालांकि एक-दो दिन के भीतर कोरोना वैक्सीन के रेट को लेकर सरकार स्थिति स्पष्ट करेगी।
यह भी पढ़ें:देश में कोरोना ने बढ़ाई सरकारों की चिंता, अमरावती में Lockdown बढ़ाया गया
केंद्र सरकार ने #COVID19 की निगरानी, रोकथाम और सावधानी से जुड़े मौजूदा दिशानिर्देशों को विस्तार दिया है।
गृह मंत्रालय द्वारा ज़ारी दिशानिर्देश अब मार्च 31, 2021 तक लागू रहेंगे। #IndiaFightsCorona @HMOIndia pic.twitter.com/3qrCkG6vkM
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 27, 2021
आपको बता दें कि भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान शुरू हुआ था। कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और दूसरे चरण फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया गया था। अब पहली मार्च से देश के आम नागरिकों को भी सरकार की ओर से कोरोना का टीका लगाया जाएगा। ऐसे में अब सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन की कीमत प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज हो सकती है। इसमें 100 रुपए सर्विस चार्ज भी शामिल किया गया है। हालांकि सरकार ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन के दाम जल्द बता दिए जाएंगे।
पहली मार्च आम लोगों को भी कोरोना का टीका (Corona Vaccine) उपलब्ध होना है। ऐसे में सरकार एक-दो दिन में कोरोना के रेट तय करने वाली है। आपको बता दें कि पहली मार्च से सरकारी सेंटर्स में कोरोना वैक्सीनेशन 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जाएगी। इसके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे लोगों को भी कोरोना की डोज दी जाएगी, जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं। इस बीच देश में एक बार फिर कोरोना अपना फन फैला रहा है। ऐसे में आज कैबिनेट सचिव ने कई राज्यों के साथ कोरोना को लेकर बैठक की। इस बैठक में कैबिनेट सचिव के साथ तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, जम्मू कश्मीरऔर पश्चिम बंगाल शामिल हुए। इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों को कंट्रोल करने पर चर्चा की गई।