-
Advertisement
मां बन गई हैं प्रियंका चोपड़ा, पोस्ट शेयर कर दी फैंस को खुशखबरी
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) के फैंस के लिए खुशखबरी है। दोनों माता-पिता बन गए हैं। दोनों ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने बताया कि बच्चे का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है।
ये भी पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम से हटाया ‘जोनस’ सरनेम, तलाक की उड़ी अफवाह
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सेरोगेसी के जरिए बच्चे का स्वागत किया है। हम इस विशेष समय में आपसे सम्मानपूर्वक प्राइवेसी की अपील करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद। वहीं, इस पोस्ट को निक जोनस ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
फिलहाल, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि उन्हें बेटी हुई है या बेटा। हालांकि, इस खास मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स और फैंस दोनों को खूब बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पति निक जोनस के साथ परिवार बढ़ाने के संकेत दिए थे। उन्होंने एक मैगजीन के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि बच्चा मेरे और निक के लिए भविष्य में जीवन का एक अहम हिस्सा होगा और मैं जब कभी परिवार आगे बढ़ाने की प्लानिंग करूंगी तो लाइफ में थोड़ा धीमे आगे बढ़ाना पसंद करूंगी।
View this post on Instagram
साल 2018 में हुई थी शादी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी 1 दिसंबर, 2018 को जोधपुर के उम्मेद पैलेस में हिंदू और फिर ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। शादी के बाद से प्रियंका चोपड़ा ज्यादातर समय अमेरिका में पति निक जोनस के साथ ही रहती हैं।