-
Advertisement
अब व्हाट्सएप पर मिलेगा इंस्टेंट लोन, बस करना होगा ये काम
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। लीडिंग क्रेडिट फर्म कैशे (CASHe) की ओर से एक खास लोन की सुविधा लॉन्च की गई है। ये सुविधा खासतौर से व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स के लिए लॉन्च की गई है। इस सुविधा की मदद से व्हाट्सएप बिजनेस (Whatsapp Business) प्लेटफॉर्म यूजर्स इंस्टेंट लोन हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- जल्द शुरू होगी 5G इंटरनेट सर्विस, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नीलामी की दी मंजूरी
सबसे खास बात ये है कि इसके लिए ग्राहकों को किसी भी तरह के दस्तावेजों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि कैशे की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए व्हाट्सएप यूजर्स को चैट बॉक्स में सिंपल हाय मैसेज टाइप करना होगा। इसके बाद इसे 918097553191 पर भेजना होगा। ये मैसेज भेजते ही व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स को प्री-अप्रूव्ड लोन मिल जाएगा।
हालांकि, इस लोन के लिए यूजर्स के लिए एक शर्त रखी गई है। दरअसल, इस लोन का लाभ सिर्फ सैलरीड कस्टमर ही उठा सकेंगे। इस लोन की केवाईसी चेक और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को AI-पावर्ड मोड से पूरा किया जाएगा। फिर इसके बाद क्रेडिट लाइन तय की जाएगी। इसके बाद आपको इस बात की सूचना दी जाएगी कि आपको कितना अधिकतम लोन ऑफर
किया जा रहा है।