-
Advertisement
अपने बिजनेस को ज्यादा लोगों से जोड़ पाएंगे आप, बस करना होगा ये काम
आज के दौर में हर कोई अपनी अलग पहचान बनाना चाहता है और मशहूर होना चाहता है। बात अगर करें बिजनेस की तो अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहिए। जिसके लिए आमतौर पर बिजनेसमैन अपने विजिटिंग कार्ड छपवाते हैं। हालांकि, अब जमाना बदल गया है, अब लोग वर्चुअल विजिटिंग कार्ड (Virtual Visiting Card) छपवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अब स्मार्टफोन में नहीं आएगा वायरस, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
गौरतलब है कि आजकल हर चीज वर्चुअली हो गई है। क्रिकेट मैदान से लेकर स्मार्टफोन की लॉन्चिंग वर्चुअली की जाती है। ऐसे में अब विजिटिंग कार्ड भी वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बन रहे हैं। गूगल सर्च में नाम आने के लिए वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाया जाता है। अब आप भी खुद के लिए वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं। इससे आपका और आपके बिजनेस का नाम गूगल सर्च में आने लगेगा। बता दें कि अभी गूगल वर्चुअल कार्ड को सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए अवेलेबल कराया गया है। गूगल ने वर्चुअल कार्ड को “People Cards” नाम दिया है।
ऐसे बनाएं वर्चुअल विजिटिंग कार्ड
बता दें कि गूगल ने सर्च रिजल्ट में वर्चुअल विजिटिंग कार्ड फीचर रोलआउट किया जा है। इसके लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउज करके ऐड मी टू सर्च टाइप करना होगा। इसके बाद वहां शो हो रहे लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको जीमेल आईडी पर सेट प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी। इस पर आप अपनी डिटेल्स भरें और फिर प्रीव्यू पर क्लिक करें और फिर सेव कर दें। ऐसा करने से आप गूगल पर दिखना यानी सर्च होना शुरू हो जाएंगे।