-
Advertisement
घर बैठे रिप्लेस कर सकते हैं वोटर ID कार्ड, यहां जानें पूरा प्रॉसेस
कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग अपना वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) खो देते हैं या फिर उनका वोटर कार्ड खो देते हैं। ऐसे में उनको काफी निराश होना पड़ता है। हालांकि, अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे आपको वोटर आईडी कार्ड खोने पर परेशान नहीं होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- जनता को मिलेगी राहत, 25 किलो से ज्यादा दाल-चावल के पैकेट पर नहीं लगेगा GST
बता दें कि वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन से आप फ्री में अपना वोटर कार्ड रिप्लेस करवा सकते हैं। ये एप्लीकेशन इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का ऑफिशियल एप्लीकेशन है। इसका इस्तेमाल वोटर रेजिस्ट्रेशन एंड इलेक्शन के लिए किया जाता है। वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको रिप्लेसमेंट ऑफ वोटर आईडी कार्ड का फॉर्म नंबर-1 दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी कुछ डिटेल्स भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। ओटीपी मिलने के बाद आपको ओटीपी फिल करना होगा। इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।
इसके बाद अगर आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर याद है, तो येस पर क्लिक करना होगा। वहीं, अगर नहीं याद है तो नो पर क्लिक करके बेसिक डिटेल फिल करनी होंगी। इसके बाद आपको अपने वोटर आईडी से संबंधित सारी जानकारियां पेज पर हासिल हो जाएंगी। इसके बाद आपको अपने वोटर आईडी कार्ड रिप्लेसमेंट का कारण बताना होगा और फिर जनरल डिक्लेरेशन देना होगा, जिसमें आप से नाम और पता पूछा जाएगा। आपकी डिटेल कंफर्म होने के बाद आपको एक रेफरेंस आईडी मिलेगी, जिसकी मदद से आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।