-
Advertisement
सड़कों पर उतरा कोरोना, मास्क ना पहनने वालों को गले लगाकर दी ये चेतावनी
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के सीमांत कस्बा मैहतपुर का बाजार था, समय करीब 12.15 बजे। इसी दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) कस्बे की सड़कों पर उतर आया। जो-जो भी इस वायरस को बिना मास्क (Without mask) मिलाए इसने हर उस व्यक्ति को झट से गले लगा लिया। इसके साथ ही सड़कों पर लाउडस्पीकर के साथ उसने लोगों को अपनी मौजूदगी का एहसास करवाया और साथ ही यह भी चेताया कि यदि अब भी आप जागरूक ना हुए तो आने वाले समय में दूसरी लहर से भी ज्यादा भयंकर परिणाम सामने आ सकते हैं। नगर परिषद मेहतपुर (Nagar Parishad Mehatpur) के बाजारों में मंगलवार को लोक संपर्क विभाग (Public Relations Department) के कलाकारों ने लोगों को वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए झांकी निकाली। स्थानीय बाजारों में एक कलाकार ने कोरोनावायरस का रूप धारण किया, जबकि दूसरे ने पीपीई किट पहनकर चिकित्सा कर्मी की भूमिका निभाते हुए लोगों को महामारी से बचाव की नसीहत दी।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा जिला के ग्रामीणों को जागरूक करने पहुंचा कोरोना भूत
इस दौरान कोरोनावायरस का रूप धारण कर सड़कों पर उतरा कलाकार (Artists) सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। इतना ही नहीं वह खुद के घातक होने की जानकारी लोगों को देते हुए बिना मास्क सड़कों पर घूमने वाले लोगों को गले भी लगा रहा था। साथ ही लोगों को यह भी चेतावनी दे रहा था कि यदि दूसरी लहर के बाद अब भी सचेत न हुए तो आने वाले समय में तीसरी लहर और भी घातक सिद्ध हो सकती है। इस मौके पर जिला लोक संपर्क अधिकारी अरुण पटियाल ने बताया कि विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम छेड़ी है। जिसमें विभाग के कलाकार विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को महामारी के प्रति जागरूक (aware) करेंगे। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अधिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel