-
Advertisement
हिमाचल: दिवाली पर महंगाई का तोहफा, डिपुओं में खाद्य तेलों के बाद दालों के रेट भी बढ़ाए
शिमला। हिमाचल में सस्ते राशन के डिपुओं (Ration Depot) में तेल के रेट बढ़ाने के बाद अब प्रदेश सरकार ने दालों (Pulses) को भी महंगा कर दिया है। प्रदेश की 70 लाख आबादी को दिवाली से पहले ही सरकार ने महंगाई के रूप में जोरदार झटका दिया है। डिपुओं में मिलने वाली दालों के रेट में दो रुपए से 6 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही दिवाली पर मिलने वाली अतिक्ति चीनी (Sugar) का कोटा भी इस बार लोगों को नहीं मिलेगा। इससे पहले खाद्य तेल और रिफाइंड की कीमतों में 15 से लेकर 37 रुपये प्रति लीटर तक रेट बढ़ाए थे। डिपुओं में मिलने वाली दाल चला के दो रुपए रेट बढ़े हैं। जबकि माश 6 रुपए प्रतिकिलो महंगी हुई है। एनएफएसए (NFSA) कार्ड धारकों को इस बार दाल चना 37 रुपये प्रतिकिलो की जगह 39 रुपयेए जबकि दाल माश 54 की जगह 60 रुपये प्रतिकिलो मिलेगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: राशन डिपो में स्टॉक देरी से पहुंचाने पर कंपनियों को देना होगा जुर्माना
एपीएल कार्ड धारकों को दाल चना 47 के बजाय 49 रुपये, माह की दाल 64 के बजाय 70 रुपये प्रतिकिलो मिलेगी। एपीएल (APL) करदाताओं (एपीएल-टी) को दाल चना 70 के बजाय 72 और माश की दाल 88 के बजाय 94 रुपये प्रतिकिलो मिलेगी। बढ़ी कीमतें इसी माह से लागू होंगी। बता दें कि इस माह में अभी तक प्रदेश भर की उचित मूल्यों की दुकानों में दालों का वितरण नहीं हो पाया है, जिससे उपभोक्ता पहले ही परेशान हैं। लोगों को पहले ही बाजार में सब्जियों से लेकर अन्य जरूरी खाद्य वस्तुओं के लिए अधिक दाम देने पड़ रहे थे। दिवाली (Diwali) पर इस बार प्रति व्यक्ति 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी का कोटा भी नहीं मिला। इससे पहले प्रदेश सरकार ने खाद्य तेल और रिफाइंड की कीमतों में 15 से लेकर 37 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group