-
Advertisement
किसानों के समर्थन में पंजाब के DIG लखविंदर सिंह जाखड़ ने दिया Resignation
कृषि कानूनों ( Agricultural laws)के खिलाफ किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन ( #Farmers_Protest)छेड़े हुए हैं। कई प्रमुख हस्तियों ने आंदोलन का समर्थन किया है इन में राजनीति , खेल व संगीत से जुड़े कई लोग शामिल है। इसी क्रम में पंजाब के डीआईजी जेल लखविंदर सिंह जाखड़( DIG(Jail)Lakhwinder Singh Jakhar) ने अपना इस्तीफा पंजाब सरकार को भेज दिया है। जाखड़ ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है। इसी बीच एडीजीपी( जेल) पीके सिन्हां ने कहा कि इस्तीफे की एक कॉपी उन्हें भी मेल की गई थी।
यह भी पढ़ें: Piyush Goyal के बयान पर भड़के Sukhbir Badal, बोले – किसानों के आंदोलन को किया जा रहा बदनाम
किसानों के आंदोलन के समर्थन में इससे पहले कई हस्तियों ने अवार्ड वापस करने की घोषणा की हैं। इनमें पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा प्रमुख है। पूर्व सीएम ने पद्म विभूषण और ढींढसा ने पद्मभूषण पुरस्कार लौटाने की घोषणा की हैं। वहीं, पंजाबी में साहित्य अकादमी पुरस्कार के विजेता पंजाब के प्रसिद्ध शायर डॉ. मोहनजीत, प्रख्यात विचारक डॉ. जसविंदर सिंह और पंजाबी नाटककार अपने पुरस्कार लौटाने का ऐलान कर चुके हैं। खेल जगत से हॉकी के कप्तान परगट सिंह समेत करतार सिंह पहलवान, ब्रिगेडियर हरचरण सिंह, दविंदर सिंग गरचा, सुरिंदर सोढ़ी, गुनदीप कुमार, सुशील कोहली, मुखबैन सिंह, कर्नल बलबीर सिंह, गुरमैल सिंह, गोल्डन गर्ल रादबीर कौर, जगदीश सिंह, बलदेव सिंह, अजीत सिंह, हरमीक सिंह, अजीत पाल सिंह, चंचल रंधावा, सज्जन सिंह चीमा, हरदीप सिंह, अजैब सिंह, शाम लाल, हरविंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, सुमन शर्मा, प्रेमचंद डोगरा, बलविंदर सिंह व सरोज बाला के नाम प्रमुख है।