-
Advertisement
शिमलाः NH से गुजर रही तारों की चपेट में आया ट्रक, Punjab के चालक की मौत
शिमला। हिमाचल (Himachal) की राजधानी शिमला में बिजली की तारों से करंट लगने से पंजाब (Punjab) के ट्रक चालक (Truck Driver) की मौत हो गई है। चालक ट्रक में गाड़ियां लेकर शिमला आया था। चालक की पहचान गुरुनाम सिंह (60) पुत्र बूटा सिंह निवासी जालंधर जिला नकोदर के रूप में हुई है। चालक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि चालक शोघी कस्बे में पेट्रोल पंप के पास कालका-शिमला एनएच (Kalka-Shimla NH) पर ट्रक को मोड रहा था। ट्रक को बैंक करते समय एनएच किनारे गुजर रहीं बिजली की हाईटेंशन तारों से ट्रक का पिछला हिस्सा छू गया। इसके चलते ट्रक में करंट आ गया। ट्रक चालक करंट की चपेट में आ गया। वहीं, ट्रक के अगले टायरों में भी आग लग गई।
यह भी पढ़ें: Una: नाके पर खड़ा ट्रैफिक पुलिस कर्मी Car की टक्कर से घायल
हादसे के बाद मौके पर लोगों में हड़कंप मच गया और एनएच पर जाम लग गया। मामले की सूचना पुलिस (Police) और फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया। वहीं, लोगों की मदद से ट्रक चालक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…