-
Advertisement
ऊना में रेलवे पुल के नीचे मिला पंजाब निवासी का शव, पेंटर का करता था काम
ऊना। सदर थाना के बारसड़ा में 32 वर्षीय व्यक्ति का शव रेलवे पुल के नीचे खड्ड के पानी से बरामद किया गया। मृतक के सिर व माथे पर चोट के निशान भी है। मृतक की पहचान देवेंद्र कुमार निवासी होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है। जो कि पूर्व में सीआरपीएफ का जवान रह चुका है। मौजूदा समय में युवक सीआरपीएफ ( CRPF) की नौकरी छोड़ कर ऊना में बतौर पेंटर काम करता था। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव( Deadbody) को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना( Regional Hospital Una) भेज दिया है। युवक खड्ड में कैसे पहुंचा और मौत कैसे हुई, इसकी पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- सिरमौर में मारकंडा नदी पार कर रहा था युवक, पांव फिसला और डूब गया
जानकारी के मुताबिक बुधवार को बारसड़ा में रेलवे पुल के नीने खड्ड में देवेंद्र कुमार को शव ग्रामीणों ने देखा। सूचना प्रधान को देने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। शव के पास से मृतक का पर्स व चार्जर भी बरामद किया गया। पर्स में रखे आईडी कार्ड से मृतक की पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी पुरूषोत्तम चंद का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
दो महिलाओं ने जहरीला पदार्थ निगला
जिला ऊना के विभिन्न स्थानों दो महिलाओं ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। दोनों महिलाओं का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला आईटीआई ऊना के समीप स्थित झुगी झोपड़ी का है, जहां पर 35 वर्षीय लक्ष्मी निवासी यूपी ने मंगलवार रात को अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर हालत में परिजन महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां पर हालत में सुधार आया है। वहीं दूसरा मामला मैहतपुर का है, जहां पर बुधवार सुबह राधा रानी निवासी वार्ड नंबर एक मैहतपुर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बिगड़ती तबीयत देखते हुए परिजन महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर महिला के उपचार में सुधार आया है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।